उत्तराखंड की राजधानी देहरादून से हत्या की सनसनीखेज वारदात सामने आई है. गुरुवार देर रात नेहरू कॉलोनी थाना क्षेत्र के माता मंदिर इलाके में बुटीक चलाने वाली महिला और उसके पति को बदमाशों ने घर में घुसकर गोली मारी. जिसके बाद महिला की मौके पर मौत हो गई जबकि उसका पति गम्भीर रूप से घायल है. घायल पति को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
दरअसल, गुरुवार की रात एक दम्पति अपने घर में सोए थे, तभी घर में किसी अनजान शख्स ने उनपर फायरिंग कर दी. जिसके बाद महिला ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का जायजा लिया. 23 वर्षीय कामना बुटीक चलाती थी. वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही है. साथ ही मौके से साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं. फिलहाल घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है.
Comments
Related posts:
दिल्ली MCD चुनाव के लिए आप का घोषणा पत्र जारी, घोषणा पत्र का नाम ‘अब हम करेंगे दिल्ली स्वच्छ’ रखा है
छत्तीसगढ़ में चोरी हो गया शौचालय, दर्ज कराई शिकायत ! पढ़िए ये अजीबोगरीब किस्सा !
यूपी में 3 साल में चौथी बार मंत्री बने गायत्री प्रजापति: शपथ लेने के बाद 3 बार छुए अखिलेश और नेता जी...
सिर्फ छह महीने में पाक आतंकियों का सफाया कर देंगे-भारतीय सेना