उत्तराखंड की राजधानी देहरादून से हत्या की सनसनीखेज वारदात सामने आई है. गुरुवार देर रात नेहरू कॉलोनी थाना क्षेत्र के माता मंदिर इलाके में बुटीक चलाने वाली महिला और उसके पति को बदमाशों ने घर में घुसकर गोली मारी. जिसके बाद महिला की मौके पर मौत हो गई जबकि उसका पति गम्भीर रूप से घायल है. घायल पति को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
दरअसल, गुरुवार की रात एक दम्पति अपने घर में सोए थे, तभी घर में किसी अनजान शख्स ने उनपर फायरिंग कर दी. जिसके बाद महिला ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का जायजा लिया. 23 वर्षीय कामना बुटीक चलाती थी. वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही है. साथ ही मौके से साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं. फिलहाल घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है.
Comments
Related posts:
नही रुकेंगे अब पैलेट हथियार,सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगाने से किया इनकार...
जानिए आज मोदी अपने जन्मदिन को किस तरह मनाएंगे
कांग्रेस कार्यकारिणी की बैठक में राहुल गाँधी ने कहा- मोदी सरकार को चढ़ा सत्ता का नशा
बीजेपी राष्ट्रीय परिषद की बैठक का आखिरी दिन अमित शाह ने बुलंद आवाज़ में कहा कश्मीर को हमसे कोई नहीं छ...