Yogi Adityanath: किसानों को उपलब्ध कराएं खाद और बीज

0
58

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिया है कि किसानों के लिए खाद और उन्नत बीज की उपलब्धता कराई जाए। वहीं यह प्रयास किए जाएं कि एक वर्ष बीज ले जाने वाला किसान अगले वर्ष स्वयं बीज उपलब्ध कराने में सहायक बने। इससे बीज की उपलब्धता बढ़ेगी और उस किसान की आय में भी बढ़ोतरी होगी। यह सुनिश्चित किया जाए कि किसान हितैषी योजनाओं से एक भी पात्र किसान वंचित न रहे। 

उन्होंने कहा कि प्रदेश में स्वामित्व योजना के तहत घरौनी वितरण और वरासत के निर्विवाद उत्तराधिकार के मामलों को खतौनियों में दर्ज किए जाने से ग्रामीण क्षेत्र की जनता को काफी सुविधा मिली। उन्होंने निर्देश दिया कि इन कार्यक्रमों की समीक्षा की जाए। एक माह का विशेष अभियान चलाकर निर्विवाद उत्तराधिकार के सभी मामलों को खतौनियों में दर्ज कराया जाए। यह सुनिश्चित किया जाए कि उत्तराधिकारियों को उनका अधिकार यथाशीघ्र मिले। पैमाइश के लिए ई फाइलिंग की व्यवस्था की जाए।

उन्होंने कहा कि बाढ़ व अन्य आपदाओं की स्थिति में स्थापित राहत कैंपों में रहने वाली महिलाओं और किशोरियों को डिग्निटी किट उपलब्ध कराई जाए। डिग्निटी किट में सैनेटरी पैड, साबुन, तौलिया, डिस्पोजेबल बैग, बाल्टी, मास्क आदि शामिल हों।

Comments

comments

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here