कूड़ा बन गईं वाटर वेंडिंग मशीन

0
30

नगर पालिका द्वारा शहरियों व बाहर से आने वाले लोगों को आरओ वाटर उपलब्ध कराने के लिए लाखों रुपये खर्च कर वेंडिंग मशीन लगाई गई थीं। एक वाटर वेंडिंग मशीन की कीमत करीब ढाई से तीन लाख रुपये थी। छह साल पूर्व शहर के रोडवेज बस डिपो, जीआईसी, जीजीआईसी, शहीद उद्यान, भंगवाचुंगी, सदर बाजार और चिलबिला में वाटर वेंडिंग मशीन लगाई गई थीं। इसके बाद अजीत नगर समेत अन्य स्थानों पर कुल 15 वाटर वेंडिंग मशीन लगाई गईं।

करीब सालभर तो इन मशीनों से पानी निकलता रहा, मगर समय के साथ ही अब वाटर वेंडिंग मशीन खराब होती गईं। गर्मी शुरू होते ही वेंडिंग मशीन दुरुस्त कराने के लिए नगर पालिका प्रशासन की ओर दावा किया जाता रहा, मगर कुछ नहीं हुआ। भंगवाचुंगी, जीआईसी, रोडवेज बस डिपो समेत अन्य स्थानों पर वेंडिंग मशीन खराब पड़ी हैं। कोई उसे देखने वाला नहीं है। हालांकि पालिका प्रशासन का दावा है कि सात वाटर वेंडिंग मशीन ठीक हैं। पुरानी मशीन ही खराब हैं।
रविवार को कोषागार चौराहे पर लगे वाटर वेंडिंग मशीन की लाइट जल रही थी। पानी के लिए परेशान युवक ने एक रुपये का सिक्का डाला, मगर एक बूंद नहीं टपकी। कुछ देर में सिक्का वापस निकल गया। जिसे लेने के बाद वह व्यक्ति पालिका को कोसते हुए आगे बढ़ गया।

Comments

comments

share it...