अमेठी में एक प्रवासी समेत 18 हुए कोरोना संक्रमित

0
47

गौरीगंज (अमेठी)। कोविड-19 संक्रमण जिले में कम होने का नाम नहीं ले रहा है। बृहस्पतिवार देर रात जिला प्रशासन को मिली जांच रिपोर्ट में एक प्रवासी के साथ ही 18 स्थानीय कोरोना संक्रमित पाए गए। रिपोर्ट मिलने के बाद डीएम ने संक्रमित क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित करते हुए प्रोटोकाल के तहत कार्य करने के लिए संयुक्त टीम गठित कर दी है। गठित टीमें शुक्रवार को गांव की सीमा सील करते हुए क्षेत्र को संक्रमण मुक्त बनाने के साथ ही बचाव कार्य में जुट गईं।

जिले में विभिन्न स्थानों से 11, 12 व 13 अगस्त को कराई गई 652 व्यक्तियों के सैंपलिंग की रिपोर्ट बृहस्पतिवार देर रात जिला प्रशासन को मिली। इसमें 634 के निगेटिव होने के साथ ही मुसाफिरखाना के मवई गांव में दो दिन पहले मुंबई से आए प्रवासी युवक के साथ भादर, बाजार शुकुल व गौरीगंज ब्लॉक में एक-एक, जगदीशपुर व जामो ब्लॉक क्षेत्र में दो-दो शाहगढ़ के किटियावां गांव में चार, अमेठी व भेटुआ ब्लॉक क्षेत्र में तीन-तीन लोगों के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।
रिपोर्ट मिलने के बाद डीएम ने संक्रमित मिले मरीजों के गांव को कंटेनमेंट जोन घोषित करते हुए प्रोटाकाल के तहत बचाव कार्य के लिए टीम गठित की है। डीएम के निर्देश पर गठित टीमें शुक्रवार को गांव की सीमा सील करते हुए सैनिटाइजर छिड़काव, थर्मल स्क्रीनिंग व संक्रमित के संपर्क में आए लोगों की सूचना संकलित करते हुए संभावित लोगों की सैंपलिंग कराने की जुट गईं।

Comments

comments

share it...