देश में आज कोरोना के 6358 नए मामले,

0
52

देश में मंगलवार को कोरोना के 6358 नए मामले सामने आए। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 6450 लोग कोरोना से ठीक होकर घर वापस लौटे। वहीं अब देश भर में कोरोना के 75,456 सक्रिय मामले हैं। रिकवरी रेट 98.40 प्रतिशत है।  
पूर्व क्रिकेटर व BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। देर रात आई रिपोर्ट में उनमें कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। 

ओमिक्रॉन के बढ़ते खतरे के बीच इस्राइल में कोरोना वायरस वैक्सीन की दो खुराक लेने वाले लोगों के लिए बूस्टर डोज के इंतजार को कम कर दिया है। अब यहां के लोग पांच महीने के बजाए तीन महीने में बूस्टर डोज लगवा सकेंगे। सोमवार को इस्राइली स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से इसकी पुष्टि की गई। 
 
ओमिक्रॉन वैरिएंट और भी ज्यादा खतरनाक होता जा रहा है। अब इसका संक्रमण देश में तेजी से फैल रहा है। सोमवार को अब तक के सबसे ज्यादा मामले दर्ज किए गए। एक ही दिन में 135 नए मामले सामने आए, जिसके बाद देश में ओमिक्रॉन संक्रमितों की संख्या 670 पहुंच गई।

Comments

comments

share it...