युवक की चाकुओं से गोदकर हत्या

0
81

मोहनलालगंज में युवक की चाकुओ से गोदकर हत्या कर दी गयी। मोहनलालगंज में शुक्रवार को कल्ली पूरब गांव के पास प्लाटिंग साइड के किनारे तीस वर्षीय युवक का शव मिला, शव पर चाकू के निशान हैं। शव से कुछ दूरी पर खड़ी लावारिस बाइक में मिले कागज के आधार पर लोगों ने पुलिस को सूचना दी। बाइक की आरसी में मनीष बनी बंथरा दर्ज है। शव के पास संघर्ष के निशान मिले है। युवक की पहचान सहबुद्दीन उर्फ मनीष पुत्र मीरहसन निवासी ग्राम बनी, थाना बंथरा के रूप में हुई है।

Comments

comments

share it...