मुंबई। कपिल के शो में हँसी के ठहाके लगाने वाले सिद्धू, अब शो को छोड़ने का फैसला किया है, उनकी शेरो शायरी अब दर्शको को सुनने को नहीं मिलेगी इस घटना से उनके फैन काफी हतास है। क्रिकेटर से नेता बने नवजोत सिंह सिद्धू ने बीजेपी छोड़कर आवाज़-ए-पंजाब नाम से अपनी सियासी पार्टी बना ली है। अब वह जल्द ही कपिल शर्मा शो को भी अलविदा कहने वाले हैं। सिद्धू के करीबी लोगों की मानें तो सितंबर के बाद वह ‘द कपिल शर्मा शो’ छोड़ सकते हैं। वह 1 अक्टूबर को अमृतसर पहुंच रहे हैं जहां उनके स्वागत की तैयारियां चल रही हैं।
बता दें कि कपिल शर्मा के शो से सिद्धू को सालाना 25 करोड़ रुपए की कमाई होती है। सिद्धू के करीबियों की मानें तो अगले महीने से वो कपिल के शो में नहीं दिखेंगे। सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर के मुताबिक उनके पति पहले ही साफ़ कर चुके हैं कि पंजाब की ज़िम्मेदारी से बढ़कर उनके लिए कुछ भी नहीं है। सूत्रों के मुताबिक आवाज़-ए-पंजाब को राजनीतिक पार्टी में बदलने की तैयारी चल रही है। उम्मीद है कि अक्टूबर के पहले हफ्ते में नई पार्टी का ऐलान कर दिया जाएगा। बता दें कि आम आदमी पार्टी से अलग हुए सुच्चा सिंह छोटेपुर सिद्धू की पार्टी से जुड़ने का इशारा पहले ही कर चुके हैं।