सिर्फ चीन ही नहीं पश्चिमी यूरोप, ब्रिटेन और संयुक्त राज्य अमेरिका से भी कोरोना संक्रमण बढ़ने की खबर सामने आ रही है। इसके अलावा जिन देशों ने कोरोना संक्रमण के बढ़ने की पुष्टि की है, उसमें वियतनाम, जर्मनी, दक्षिण कोरिया व फ्रांस शामिल हैं। यहां दैनिक मामलों में एकाएक उछाल हुआ है।
यूरोप में ओमिक्रॉन का सब वैरिएंट BA.2 तेजी से फैल रहा है। आंकड़ों को देखा जाए तो ब्रिटेन में पिछले सात दिनों में 77 प्रतिशत मामलों की वृद्धि देखी गई है। इसी तरह दक्षिण कोरिया, वियतनाम, फ्रांस व जर्मनी में भी उछाल देखा गया है। आईआईएम कोच्चि के रिसर्च सेल के प्रमुख डॉ. राजीव जयदेवन ने बताया कि, यूरोप में कोरोना संक्रमण में अचानक उछाल का कारण वहां कमजोर प्रतिरक्षा प्रणाली और संक्रमित व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाने की धीमी प्रक्रिया है। इसके साथ ही साथ वहां पर प्रतिबंधों में भी काफी छूट दी गई है।विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक, ओमिक्रॉन के पांच सब वैरिएंट हैं। इसमें BA.2 काफी संक्रामक है। यह ओमिक्रॉन के BA.1 की तुलना में 10 गुना ज्यादा संक्रामक है। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने चेतावनी दी है कि कोरोना के बढ़ते मामले सिर्फ चीन या यूरोप तक ही सीमित नहीं रहेंगे, क्योंकि BA.2 पहले से कई देशों में मौजूद है। इस वैरिएंट का पहला मामला पिछले साल नवंबर में दक्षिण अफ्रीका में सामने आया था।