अनुराग कश्यप: पीएम मोदी ने पाक यात्रा के लिए माफ़ी क्यों नही मांगी…

0
131

अनुराग कश्यप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर ट्वीट के जरिए निशाना साधा। उन्होंने मोदी से ट्वीट के जरिए सवाल पूछा कि आपने अपनी पाकिस्तान यात्रा के लिए देश से अभी तक माफी क्यों नहीं मांगी। आप वहां २५ दिसंबर को गए थे। इसी समय करन जौहर अपनी फिल्म ये दिल है मुश्किल की शुटिंग कर रहे थे।

पीएम मोदी ने कहा कि दो नए दोस्तों से एक पुराना दोस्त अच्छा. भारत और रूस के बीच सैन्य और ऊर्जा के क्षेत्र में कई करार हुए

हम अपनी समस्या फिल्मों पर थोपकर और उस पर बैन लगाकर सुलझाते हैं। मैं सिर्फ इस स्थिति को समझने की कोशिश कर रहा हूं, क्योंकि मैं मूर्ख हूं। आप वास्तव में हमारे टैक्स के पैसों पर यात्रा करते हैं। करन जौहर अपनी फिल्म के लिए मांफी क्यों मांगे? आप इसके लिए क्षमा करें। उन्होंने आगे व्यंग्य के लहजे में कहा,भारत माता की जय। बता दें कि अनुराग कश्यप करन जौहर के दोस्त हैं।



Comments

comments

share it...