तो क्या ये है सेना के जवानो का हाल…देखिये एक जवान का सनसनीखेज वीडियो

0
199

निम्न वीडियो सेना के एक जवान तेज बहादुर यादव का है ! यह जवान दिन भर लगभग 11 घंटे की ड्यूटी करने के बाद दिए गए भोजन से असंतुष्ट है ! और हो भी क्यों ना, ऐसा भोजन जो कैदियो को दिया जाता है वह उसे खाने को मजबूर है ! जब हम घरो में बैठकर अच्छे भोजन का स्वाद ले रहे होते हैं तब ऐसे भोजन को वो खाने को मजबूर है जो देखने से ही स्वादहीन लग रहा है !

इस जवान की शिकायत यही है की सरकार भले ही समुचित व्यवस्था कराती हों पर बीच में यह सुविधाएँ लुप्त हो जाती है ! इसके कौन दोषी है इसका सीधा सा आरोप उसने अपने अफसरों पर लगाया है ! हालाँकि इसके बाद उसने भय भी व्यक्त किया है ! यह विडियो उसने अपने फेसबुक प्रोफाईल पर पोस्ट किया है !

आप भी देखिये यह विडियो और शेयर कीजिये !

Comments

comments

share it...