बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा फोर्ब्स पत्रिका की सूची में सबसे ज्यादा मेहनताना पाने वाली टीवी अभिनेत्रियों में पहली भारतीय अभिनेत्री के तौर पर शामिल की गई हैं. टीवी सीरीज ‘क्वांटिको’ के जरिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अभिनय में शुरुआत करने वाली प्रियंका को सूची में आठवां स्थान मिला है. उनकी कमाई एक करोड़ डॉलर आंकी गई है.
‘जय गंगाजल’ और ‘बाजीराव-मस्तानी’ जैसी हिंदी फिल्मों में काम कर चुकीं 34 वर्षीय अभिनेत्री प्रियंका हॉलीवुड में शुरुआत फिल्म ‘बेवॉच’ से करने जा रही हैं. इस फिल्म में उनके साथ ड्वेन जॉनसन भी हैं, जो दुनिया में सबसे ज्यादा मेहनताना पाने वाले अभिनेताओं में शुमार हैं.
प्रियंका से पहले 2016 में दुनिया में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली अभिनेत्रियों में बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण 10वां स्थान पा चुकी हैं. पहला स्थान हॉलीवुड अभिनेत्री जेनिफर लॉरेंस को मिला था. दीपिका हॉलीवुड में अपने सफर की शुरुआत अभिनेता विन डीजल के साथ फिल्म ‘ट्रिपल एक्स : रिटर्न ऑफ जेंडर केज’ से कर रही हैं.