झूठी है यह अरविन्द केजरीवाल की नोट जलाते हुए तस्वीर, कृपया भ्रम न फैलाएं

0
488

विरोध की एक सीमा एवं उसमे यथार्थता होनी चाहिए ! हाल में ही अरविन्द केजरीवाल ने सरकार के उस आदेश का विरोध किया है जिसमे पांच सौ हज़ार के नोट बंद करने का आदेश हुआ है ! इसी पर शोशल मिडिया का अफवाहों का बाज़ार भी गर्म है वहीँ कहीं नमक पर तो कभी चीनी की कमी की अफवाह उड़ रही है ! इसी कड़ी में अरविन्द केजरीवाल की एक तस्वीर सोशल मिडिया पर वायरल हो रही है जिसमे वह २००० का नोट जलाते हुए दिख रहे हैं !

परन्तु इस तस्वीर में मोडिफिकेशन किया गया है ! यह तस्वीर केजरीवाल की एक पुरानी तस्वीर के ऊपर जाते हुए एक कागज़ को ट्रिक करके बनाई गई है !

सुनिए 2000 रुपये का नोट क्यों हुआ जारी ! एक आम आदमी का केजरीवाल को जवाब

हम पाठको एवं शोशल मिडिया/ पोर्टल से जुड़े सभी लोगो से निवेदन करना चाहते हैं की कृपया भ्रम न फैलाएं ! इससे विरोध की गरिमा कम होती है ,वहीँ आज जैसा शोशल मिडिया का व्यापक असर भविष्य में न होने की पूरी सम्भावना है !

निम्न यह असली तस्वीर है

 b-wlky3veaangoc

Comments

comments

share it...