मानसिक रूप से विकृत सरेआम रोड पर बाइक चलाते हुए लड़कियों को देखकर हस्तमैथुन करने वाला रईस लियाकत कुरैशी को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार किया ।
मंगलवार को एक बाइकसवार नौजवान ऑटो में सवार दो लड़कियों का पीछा कर रहा था और उन्हें देखते हुए हस्तमैथुन कर रहा था। लड़कियां बहादुर थीं। उन्होंने झट उसका फोटो खींचा और अपनी एक फ्रेंड को भेज मुंबई पुलिस को टैग कर (@MumbaiPolice) ट्वीट करवा डाला।
लड़की का ट्वीट, जिसके बाद मुंबई पुलिस हरकत में आई और आरोपी पकड़ा गया।
इस ट्वीट के तीन घंटे के भीतर पुलिस ने लड़कियों को देख हस्तमैथुन करने के आरोपी को धर दबोचा। पुलिस ने रईस लियाकत कुरैशी नाम के 35 साल के आरोपी की पहचान डीटेल आरटीओ से इकट्ठा की। आरोपी बांद्रा का रहने वाला है!
Comments
Related posts:
रेलवे 01 April से अपने यात्रियों के लिए ‘विकल्प’ सुविधा शुरू करेगी
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने क्रिकेट पर किया विरोध पाकिस्तान से। जाने पूरी खबर...
मुरादाबाद: भारत विरोधी नारेबाजी' के आरोप में जिला कांग्रेस अध्यक्ष और 200 कार्यकर्ताओं के खिलाफ केस ...
गाजीपुर बॉर्डर पर पुलिस ने नुकीले तार लगाए,