जम्मू कश्मीर के बारामुला में फिर से आतंकवादी हमला हुआ है।
बारामुला में राष्ट्रीय रायफल्स और बीएसएफ के कैंप पर हमला करने वाले सभी आतंकियों को मार गिराया गय़ा है। दोनों मोर्चों पर फायरिंग बंद हो गयी है। फिल्हाल सर्च अभियान चल रहा है। हमले के बारे में सेना के सूत्रो ने बताया कि आतंकिय़ों के हमले की सूचना समय से मिल गयी थी। इसलिए सेना तैयार थी और आम लोगों को सुरक्षित जगहो पर पहुंचाया जा रहा था, उसी वक्त आतंकियों ने हमला कर दिया। सेना ने इन खबरों को गलत बताय़ा है कि आतंकी सेना के शिविर मे घुसने में कामयाब रहे।
सूत्रों ने यह भी बताय़ा कि सेना ने आतंकिय़ों को कैंप से दूर ही एक कौन में घेर लिय़ा। और दो आतंकियों ढेर कर दिया। सूत्रों ने बताया कि मल्टीपल अटैक की सूचना थी। इसी लिए सैन्य और अर्धसैन्य बलों के शिविरो मे अलर्ट कर दिया गय़ा था। हालांकि, यह खबर भी मिली है सुरक्षाबलो की ओर से एक जवान राष्ट्रीय राय़फल्स का और दो जवान बीएसएफ के घायल हुए हैं।