छत्तीसगढ़: सुकमा में बड़ा नक्सली हमला, 11 सीआरपीएफ के जवान शहीद

0
128

छत्तीसगढ़ के सुकमा इलाके में नक्सलियों से मुठभेड़ में सीआरपीएफ के 11 जवान शहीद हो गए हैं. वहीं सात जवानों की हालत गंभीर बतायी जा रही है. घायल जवानों को रायपुर लाने की कोशिश की जा रही है.

हमला उस वक्त हुआ जब सीआरपीएफ के जवान पेट्रोलिंग के लिए सड़क के रास्ते से जा रहे थे. नक्सलियों ने इसी दौरान घात लगाकर जवानों पर हमला किया.

इस हमले के बाद छत्तीसगढ़ के सीएम रमन सिंह ने एक आपातकालीन बैठक बुलायी है. इसके साथ ही केंद्रीय गृह सचिव राजीव महर्षि ने भी हमले पर उच्चस्तरीय अधिकारियों की बैठक बुलायी है.

नक्सलियों का यह हमला चिंतागुफा इलाके में हुआ है. यह इलाका बेहद घने जंगल वाला इलाका है. इस इलाके को नक्सलियों की राजधानी के तौर पर भी जाना जाता है. आपको बता दें 11 मार्च 2017 को भी इसी इलाके में नक्सलियों के इलाके में 12 सीआरपीएफ जवान शहीद हुए थे.

Comments

comments

share it...