आज ज़ाकिर नाईक को कौन नहीं जानता। इसकी कट्टरपंथी सोच हिंदुस्तान ही नहीं अपितु संपूर्ण मानवता के लिए घातक हो गई है। ऐसे में इसके समर्थन में भी काफी लोग आये हैं।
पर इसका क्या कि इस नाईक की वेबसाइट में से भारत के नक़्शे में से कश्मीर को ही गायब कर दिया गया है।इस व्यक्ति की मंशा एवं सोच को स्पष्ट करने के लिए यही काफी है।
अब क्या इसके समर्थन में आये लोग इसका जवाब देंगे ?