कश्मीर में चल रहा है बुरहान वानी वर्सेज़ मोदी मोबाईल गेम ! ख़ुफ़िया एजेंसियां सतर्क

0
508
आतंकी बुरहान वानी पर बना एक वीडियो गेम इन दिनों कश्मीरी यूथ में काफी पॉपुलर हो रहा है। वीडियो गेम में दो कैरेक्टर हैं। पहले कैरेक्टर की शक्ल एनकाउंटर में मारे गए आतंकी बुरहान और दूसरे की नरेंद्र मोदी जैसी है। स्मार्टफोन के जरिए ये वीडियो गेम तेजी से कश्मीर में शेयर किया जा रहा है।
गेम की पॉपुलैरिटी को देख पुलिस और खुफिया एजेंसियां अलर्ट…
 – मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस वीडियो गेम को लेकर पुलिस और खुफिया एजेंसियां अलर्ट हैं कि कहीं ये साजिश तो नहीं।
– स्थानीय लोगों का कहना है कि इस वीडियो गेम के जरिए बुरहान की पॉपुलैरिटी का अंदाजा लगाया जा सकता है।
– उनका कहना है कि करीब-करीब सारे कश्मीरी यूथ के मोबाइल पर मोदी Vs बुरहान वानी नाम का ये वीडियो गेम है।
– इस गेम में बुरहान जैसा एक कैरेक्टर है, जो मोदी जैसे दिखने वाले कैरेक्टर से लड़ता है। यही नहीं, बुरहान ने अपने माथे पर जो हरा रूमाल बांधा था, वही बुरहान के कैरेक्टर के माथे पर भी दिखता है।
– 6 स्टेज वाले इस वीडियो गेम में दोनों कैरेक्टर आपस में लड़ते हैं और लास्ट में गेम जीतने वाले को मिलती है ‘आजादी’।
– गेम के दौरान बैकग्राउंड म्यूजिक के साथ प्रो-फ्रीडम सॉन्ग भी प्ले होता रहता है।
burhaan_1478922116
गेम बनाने वालों की तलाश
– ये वीडियो गेम किसने बनाया है, अभी तक इसका पता नहीं चल पाया है।
– गेम डाउनलोड करने दो कश्मीरी युवाओं की तस्वीर कैप्शन के साथ आती है, जिनमें कैरेक्टर के बारे में इन्फॉर्मेशन दी गई है।
– गेम के क्रेडिट सेक्शन में एक शख्स का नाम भी दिखाया जाता है।
– साइबर सेल ऑफिशियल्स का कहना है कि इस गेम को लेकर इन्फॉर्मेशन मिली है कि जिस शख्स का नाम क्रेडिट सेक्शन में है, वो साउथ कश्मीर का है।
गूगल प्ले स्टोर पर नहीं है गेम
– बुरहान vs मोदी गेम गूगल प्ले स्टोर पर पर नहीं है, जहां से ज्यादातर गेम और ऐप डाउनलोड किए जाते हैं।
– एक्सपर्ट्स का कहना है कि इसके बावजूद जब बुरहान सर्च किया जाता है तो पहला ऑप्शन इसी गेम का मिलता है।
– कश्मीरी युवाओं में ये गेम शेयर इट जैसे ऐप के जरिए बड़ी ही तेजी से सर्कुलेट हो रहा है।
कौन है बुरहान वानी?
– बुरहान वानी को इसी साल 8 जुलाई में एनकाउंटर में मार गिराया गया था।
– इसके बाद कश्मीर समेत पूरे देश में प्रदर्शन शुरू हो गए और वानी को आतंकी नहीं, बल्कि एक हीरो बताया गया।
– पाकिस्तान ने बुरहान को शहीद बताया था और यूएन में भी इसका मुद्दा उठाया था।
– प्रदर्शन के दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारियों में हुई मुठभेड़ों में 90 लोग मारे गए और 10 हजार लोग घायल हुए।
स्रोत – दैनिक भास्कर 

Comments

comments

share it...