कनाडा में अमेजन ने तिरंगे वाली डोरमैट्स पर भारत की सख्त आपत्ति के बाद उसके ऑनलाइन सेलिंग ऐड को वेबसाइट से हटा लिया। बता दें कि इस मामले में बुधवार को सुषमा स्वराज ने ट्विटर पर कड़ी प्रतिक्रिया दी थी। विदेश मंत्री ने कहा था कि अगर अमेजन ने ऐसे प्रोडक्ट्स की सेल नहीं रोकी तो कंपनी के किसी भी अफसर या मेंबर को भारत का वीजा नहीं मिलेगा। सुषमा ने ट्वीट किया था, “जिन्हें पहले वीजा दिया जा चुका है, उनका वीजा भी रद्द किया जाएगा।” बता दें कि इस डोरमैट के ऐड के बारे में कुछ भारतीय सोशल मीडिया यूजर्स ने सुषमा से शिकायत की थी।
भारत की नौ सेना को मिलेगी नई ताकत, नेवी में शामिल हुई पनडुब्बी ‘खांदेरी
अमेजन के स्पोक्सपर्सन ने द वॉशिंगटन पोस्ट से कहा- “ये डोरमैट्स वेबसाइट पर अब नहीं हैं।” इससे पहले सुषमा स्वराज ने कनाडा में इंडियन हाई कमीशन को कहा था, “ये बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कृपया इस मामले को अमेजन के हाइएस्ट लेवल तक लेकर जाएं।”
सुषमा ने ट्वीट किया था, अमेजन जब तक कनाडा में अपनी वेबसाइट से इस प्रोडक्ट की सेल को नहीं रोकता है, तब तक उसके किसी भी अफसर को भारत का वीजा नहीं दिया जाएगा। साथ ही, जिन्हें वीजा दिया भी गया है, उनका वीजा भी कैंसल कर दिया जाएगा।
इसके अलावा अमेरिकी ऑनलाइन रिटेलर कैफे प्रेस पर कैनाइन टी-शर्ट का ऐड दिखा, जिस पर अशोक चिह्न बना हुआ था।