अमौसी एयरपोर्ट पर कस्टम ने सोमवार को तस्कर को 29 लाख रुपये के 581 ग्राम सोने के साथ पकड़ लिया। शातिर दुबई से सोने को जूसर के मोटर में छिपाकर ला रहा था।
कस्टम की डिप्टी कमिश्नर निहारिका लाखा ने बताया कि फ्लाइट (एफजेड 8325) से कुशीनगर निवासी जमालुद्दीन एयरपोर्ट पहुंचा।
तस्कर ने सोने को पिघलाकर जूसर मिक्सर मोटर की भीतरी व बाहरी परत के बीच छिपा रखा था। तस्कर ने सोचा कि मोटर में तांबे की क्वायल होती है।
लिहाजा एयरपोर्ट पर स्कैनर अलग-अलग धातु का फर्क नहीं पकड़ पाएगा। पर ऐसा नहीं हुआ। यात्री 15 दिन के अंतराल पर ही लौट रहा था। इसलिए शक और गहरा गया था।