शनिवार दोपहर श्योपुर से 12 किमी दूर स्थित अमराल नदी पर बने नैरोगेज रेल पुल पर खड़े लोगों को नदी के तेज़ भंवर में बह रही एक गाय दिखाई दी तो वहां मौजूद 5 युवको ने साहस कर नदी में छलांग लगा दी और कड़ी मशक्कत के बाद सुरक्षित बाहर निकाला लिया। खास बात यह है कि दांतरदा खुर्द निवासी सभी युवक मुस्लिम समुदाय से ताल्लुक रखते हैं। गाय को सुरक्षित बाहर निकालने वाले फिरोज खान, राजू खान, इदरीश मोहम्मद और जिशान गाय को बचा बेहद खुश है।इन मुस्लिम युवाओं के साथ मौजूद एक ग्रामीण ने कहा कि जीव किसी जाति धर्म का नहीं सभी का होता है, गाय हमारे लिए भी उतनी ही पूजनीय और उपयोगी है जितनी हिन्दुओं के लिए। गाय हमें भी दूध देती इसलिए गाय हमारी भी माता है।