
सीएम अखिलेश यादव बैठक में जब अपनी बात रख रहे थे इस बीच कई बार उनका गला रुंधा। सीएम अखिलेश ने अपने स्पीच में कई भावकु बातें कहीं !
भाजपा सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने ट्वीट कर कहा ‘मेरी अखिलेश के प्रति पूरी संवेदना’
उन्होंने कहा, मुझे अन्याय के खिलाफ लड़ना नेताजी ने सिखाया है। मेरा भी तो करियर बर्बाद हो रहा है। मैं तो अब कुछ और कर भी नहीं पाऊंगा, अब मैं कहां जाऊंगा और ये कहते हुए अखिलेश का गला भर्रा गया। सीएम का स्पीच सुन रहे उनके समर्थक भी भावुक हो गए। अखिलेश ने अपने भाषण के दौरान कहा, कौन कह रहा है कि मैं अलग पार्टी बना रहा हूं। नेताजी मेरे पिता और गुरु हैं। उन्होंने ये भी कहा कि पार्टी सौ फीसदी नेताजी की है मैं कुछ भी नहीं हूं अखिलेश ने कहा अमर सिंह ने कहा था अक्टूबर में बड़ा बदलाव आएगा और नवंबर तक अखिलेश सीएम नहीं रहेगा !
Comments
Related posts:
राजभवन का घेराव करने पहुंचे कांग्रेसी गिरफ्तार,
कैप्टन अमरिंदर सिंह पंजाब में होंगे कांग्रेस के सीएम उम्मीदवार- राहुल गाँधी
जब पाक ने भारतीय चौकियों को बनाया निशाना, राजनाथ सिंह: "BSF" इनको इन्हीं की भाषा में जवाब दो
अखिलेश यादव के विद्याक बोल रहे है सभा में आओ,पेटीकोट-ब्लाउज के कपड़े मुफ्त में पाओ'। जाने पूरी खबर....