इलाहबाद में अखिलेश और राहुल का रोड शो, उमड़ पड़ा लोगों का जनसैलाब..

0
275

इलाहाबाद में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी और अखिलेश यादव संयुक्त रोड शो कर रहे हैं। शहर के आनंद भवन से शुरू होने के बाद रोड शो बालसन चौराहे पर पहुंचा है। यहां महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद अखिलेश व राहुल ने रथ पर खड़े होकर लोगों का अभिवादन स्वीकार किया।

इससे पहले अखिलेश यादव ने इलाहाबाद के कौशांबी में जनसभा को संबोधित करते हुए विरोधियों पर निशाना साधा। इसके साथ ही सपा-कांग्रेस गठबंधन का समर्थन करते हुए कहा कि कांग्रेस का हाथ साईकिल की हैंडल में है। सपा का दिल बड़ा है इसलिए कांग्रेस का साथ दिया है।

अखिलेश ने दावा किया कि अगर यूपी में सपा की सरकार आती है तो गरीबों को राशन और पेंशन दी जायेगी। बगैर एग्जाम के 10 और 12 वीं के बच्चों की पुलिस में भर्ती होगी। बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी ने देश को धोखा दिया है और बसपा लड़ाई में ही नही है। बस विकास के नाम से हाथी बना दिए हैं। बीजेपी ने कुछ नहीं किया। बता दें कि 23 फरवरी को चौथे चरण का मतदान हो रहा है।

Comments

comments

share it...