आरोपी डिंपल कौशिक दूसरा बच्चा बेटी होने से दुखी रहती थी। वह इस कदर दुखी रहती थी कि वह बच्ची को दूध तक नहीं पिलाती थी। वह हमेशा बच्ची को दुत्कारती रहती थी। बताया जा रहा है कि आरोपी मां ने बच्ची को ढूंढने की बजाय बेहोशी का नाटक किया। कलयुगी मां ने ये बताया कि मासूम कहां है। दक्षिण जिला पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और आरोपी मां को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। चिराग गांव के लोगों ने बताया कि अनन्या का जन्म 27 जनवरी, 2022 को हुआ था। बच्ची की मां डिंपल कौशिश को बेटे की चाह थी। ऐसे में बेटी के पैदा होने के बाद वह परेशान रहने लगी थी। बताया जा रहा है कि इस बात को लेकर परिवार में अक्सर झगड़ा होता रहता था। इस बात को लेकर डिंपल और उसके पति के बीच कई बार झगड़ा भी हुआ था।
परिजनों की मानें तो सोमवार दोपहर को गुलशन उसकी मां व भाई दुकान पर बैठे थे। इस दौरान करीब तीन बजे घर से बेटे के चिल्लाने की आवाज आई। ऊपर पर जाकर इन्होंने बेटे को बचाया। तभी डिंपल बेहोश हो गई थी। डिंपल को मदन मोहन मालवीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। डाक्टरों ने बताया कि डिंपल की तबीयत एकदम ठीक थी। इसके बाद सभी घर आ गए। घर आकर बच्ची की याद आई।पड़ोसी शिवकुमार ने बताया कि कमरे से रोने की आवाज आ रही थी। बहू लड़के को कमरे में बंद कर उसकी पिटाई कर रही थी। उसने दरवाजा नहीं खोला तो कमरे का शीशा तोड़ा और बेटे को बचाया। बच्ची को सब जगह ढूंढा गया, मगर वह कहीं नहीं मिली। काफी ढूंढने पर बच्ची ओवन में मृत मिली थी।