6 करोड़ की 62 लग्जरी गाड़ियां बरामद, सात गिरफ्तार ,वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश,

0
78
प्रतीकात्मक चित्र

मंगलवार को पुलिस लाइन में संयुक्त पुलिस आयुक्त अपराध नीलाब्जा चौधरी ने इस गिरोह के कारनामे का खुलासा किया। 

पुलिस ने गिरोह के पास से 62 और लग्जरी कारें बरामद की हैं। इसमें जिसमें बीएमडब्ल्यू फॉर्च्यूनर इनोवा सहित करीब छह करोड़ की कारें शामिल हैं। अब तक इस गिरोह के 12 शातिर गिरफ्तार हो चुके हैं। इस गिरोह के पास से अब तक कुल 112 लग्जरी कारें बरामद की गई है। 
पुलिस का दावा है कि पूरे देश में यह सबसे बड़ी बरामदगी है।  ज्वॉइंट पुलिस कमिश्नर नीलाब्जा चौधरी ने बताया कि यह गिरोह हादसे और आपदा में क्षतिग्रस्त गाड़ियों की वैल्यू लगाने के बाद खेल शुरू करते थे। कोई गाड़ी हादसे की शिकार हो गई। उसे निजी इंश्योरेंस कंपनी के पास वैल्यू के लिए भेजा जाता है। दो तरह से वैल्यू लगाई जाती है। 
एक पूरी तरह से निष्प्रयोज्य और दूसरी उस कार की हादसे में क्षतिग्रस्त होने के बाद कीमत। गाड़ी की वैल्यू लगाने के बाद मालिक को एक मुश्त रकम देकर गाड़ी खरीद ली जाती थी।

डीसीपी पूर्वी सोमेन वर्मा के मुताबिक, 15 जून को चिनहट पुलिस की चेकिंग के दौरान एक आई 20 कार छोड़कर कुछ लोग भाग गए। जब सही चेचिस व इंजन नंबर की जांच की गई तो असली मालिक का पता चला। यह गाड़ी पांच जून को गोमतीनगर से चोरी हुई थी। 

इसका मुकदमा दर्ज था। इस दौरान पुलिस ने चोरी की 50 गाड़ियों के साथ गिरोह के शातिरों को गिरफ्तार किया था। इसी जांच के दौरान शुक्रवार को लखनऊ पुलिस को एक और सफलता मिली। जब चोरी की एक गाड़ी को बेचने के लिए कल्ली पश्चिम लाया गया था। पुलिस ने गैंग समेत 62 लग्जरी गाड़ियों को बरामद किया। 

Comments

comments

share it...