देश की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘बाहुबली द कन्क्लूजन’ (बाहुबली 2) का लोगो रिलीज हो दिया गया है। डायरेक्टर एसएस राजामौली की ये फिल्म पिछले साल आई ‘बाहुबली’ का सीक्वल है। फिल्म में प्रभास, राणा दग्गुबती, अनुष्का शेट्टी, सत्यराज, तमन्ना भाटिया और राम्या कृष्णन अहम किरदार में दिखेंगे।
रियल लाइफ में ग्लैमरस हैं अनुष्का
करण जौहर हैं फवाद की महबूबा:अभिजीत भट्टाचार्य
‘बाहुबली’ में एक्ट्रेस अनुष्का शेट्टी ने प्रभास की मां महारानी देवसेना का किरदार निभाया है। आपको जानकर हैरानी होगी कि ‘बाहुबली’ में ब्राउन रंग की साड़ी, बिखरे हुए बाल और बेडिय़ों से बंधी हुई देवसेना असल में काफी ग्लैमरस हैं। कई तमिल और तेलुगु फिल्मों का हिस्सा बन चुकी अनुष्का का असली नाम स्वीटी शेट्टी है। 7 नवंबर, 1981 को जन्मी अनुष्का ने 2005 में रिलीज तेलुगु फिल्म ‘सुपर’ से डेब्यू किया था। 34 वर्षीय अनुष्का ‘बाहुबली’ के अलावा विक्रमारकुडु (2006), अरुंधति (2009), वेदम (2010), रुद्रमादेवी (2015) और सिंघम सीरीज जैसी हिट फिल्मों में काम कर चुकी हैं।