:अगर आपको बैंक से संबंधित कोई भी काम करना है तो उसे निपटा लें, क्योंकि 8 से 13 अक्टूबर के बीच बैंक बेंद रहेंगे। इसके अलावा भी इस महीने चार दिन और बैंक बंद रहेंगे।
- छुट्टियों की शुरुआत आठ अक्तूबर से होगी। आठ को दूसरा शनिवार होने के कारण बैंक बंद रहेंगे। वहीं नौ को संडे है। दस को रामनवमी, ग्यारह को दशहरा और बारह को मोहर्रम की छुट्टी रहेगी। लगातार पांच दिन बैंक बंद होने से ग्राहकों को परेशानी हो सकती है। इन दिनों सारी व्यवस्था एटीएम पर निर्भर रहेगी। एटीएम ऐन वक्त पर कहीं धोखा न दे जाएं, इसलिए सात अक्तबूर तक अपने सभी जरूरी काम निपटा लें।
‘बाहुबली’ की मां,असल में ऐसी दिखती हैं
- इसके अलावा भी 16 अक्तूबर को फिर रविवार पड़ रहा है। 29 को चौथा शनिवार होने के कारण छुट्टी रहेगी, वहीं तीस अक्तूबर को दीवाली है तो 31 को गोवर्धन पूजा की छुट्टी के कारण बैंक बंद रहेंगे।
Comments
Related posts:
केंद्र सरकार ने लॉन्च की डिजिटल लाकर की सुविधा,जानिए इसके फायदे
पाकिस्तान पर भारत के प्रधानमंत्री का कड़ा प्रहार कहा हर जंग के लिए तैयार भारत। जाने पूरी खबर...
अंतरंग दृश्यों से नाराज है देबिना- गुरमीत ने दी सफाई
बांग्लादेश और भारत के बीच 22 समझौते पर हुए हस्ताक्षर , पीएम मोदी ने की बांग्लादेश को 50 करोड़ डॉलर क...