टीएमसी नेता और लोकसभा सांसद कल्याण बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया है. जानकारी के मुताबिक, एक रैली के दौरान टीएमसी सांसद ने कहा- कोलकाता से ऐसा आंदोलन उठेगा कि मोदी ‘चूहे के बच्चे’ की तरह गुजरात भाग जाएंगे। बता दें कि टीएमसी नोटबंदी का विरोध कर रही है। ममता बनर्जी ने मोदी सरकार के इस फैसले के खिलाफ अभियान चला रखा है।
माफी मांगने से किया इनकार
इंडिया टुडे की रिपोर्ट्स के मुताबिक, टीएमसी सांसद का कहना है कि जिस तरीके से पीएम व्यवहार कर रहे हैं, उस हालत में ऐसे कमेंट तो आएंगे ही. यह मेरा विचार है. मुझे नहीं लगता कि माफी मांगनी चाहिए. बाबुल सुप्रियो (बीजेपी नेता) चाहें तो मुझे पीटने की कोशिश कर सकते हैं.
इंडिया टुडे की रिपोर्ट्स के मुताबिक, टीएमसी सांसद का कहना है कि जिस तरीके से पीएम व्यवहार कर रहे हैं, उस हालत में ऐसे कमेंट तो आएंगे ही. यह मेरा विचार है. मुझे नहीं लगता कि माफी मांगनी चाहिए. बाबुल सुप्रियो (बीजेपी नेता) चाहें तो मुझे पीटने की कोशिश कर सकते हैं.
बीजेपी ने इसके खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई है. बीजेपी की बंगाल यूनिट की ओर से कल्याण बनर्जी के खिलाफ हुगली के श्रीरामपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है. बीजेपी का कहना है कि पुलिस टीएमसी नेता के खिलाफ कार्रवाई करे. शिकायत में यह भी कहा गया कि पीएम को टीएमसी सांसद ने हिजड़ा भी कहा। उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।
Comments
Related posts:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नज़रे LOC के सैन्य ऑपरेशन पर ले रहे हर पल की जानकारी। जाने पूरी खबर...
हम अपने दिलों में राष्ट्रवाद को रखते हैं, कई बार अपना राष्ट्रवाद दिखाना जरूरी होता है- अनुपम खेर
दिल्ली : पूर्व महानिदेशक बीके बंसल ने बेटे के साथ कर ली खुदकुशी भ्रष्टाचार का आरोप झेल रहे
क्या लखनऊ में चलेगी गुंडा गर्दी ? जानिए मुनाल संस्था की परेशानी