रूस-यूक्रेन के बीच जंग का आज 19वां दिन है।

0
87

रूस और यूक्रेन के बीच शुरू हुई वार्ता

यूक्रेन के राष्ट्रपति के सलाहकार और रूस के साथ वार्ताकार मिखाइलो पोडोल्याक ने कहा है कि सोमवार को यूक्रेन और रूस के बीच वार्ता शुरू हो गई है। उन्होंने ट्विटर पर बताया कि दोनों के बीच संवाद कठिन है लेकिन यह हो रहा है। वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से हो रही वार्ता की एक तस्वीर साझा करते हुए मिखाइलो ने कहा कि दोनों पक्षों ने सक्रिय रूप से अपनी निर्दिष्ट स्थितियां जाहिर की हैं। दोनों देशों के बीच यह बातचीत का चौथा दौर है।ब्रिटेन के स्वास्थ्य सचिव साजिद जाविद ने कहा है कि यूक्रेन में युद्ध अपराधों को लिए व्लादिमीर पुतिन को इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट में जिम्मेदार ठहराया जाएगा। उन्होंने कहा कि ब्रिटेन इसके लिए जरूरी सबूत जुटाने में मदद करेगा। 

यूक्रेन का दावा, रूस के 77 विमान और 389 टैंक तबाह किए

यूक्रेन के विदेश मंत्रालय ने दावा किया है कि 24 फरवरी को रूस की ओर से हमले की शुरुआत करने के बाद से 12 हजार से अधिक रूसी सैनिक मारे जा चुके हैं। यूक्रेनी सशस्त्र बलों ने रूस के 77 विमान और 90 हेलिकॉप्टर मार गिराए हैं। मंत्रालय के अनुसार रूस के 389 टैंक भी तबाह किए जा चुके हैं। 

Comments

comments

share it...