लीक हुए रिलाइंस जियो ब्रॉडबैंड टैरिफ प्लान 500, रूपये से होंगे शुरू

0
81

रिलायंस जियो ने पहले सबसे सस्ते 4G प्लान लॉन्च करके टेलिकॉम इंडस्ट्री में तहलका मचाया, अब वह सस्ते ब्रॉडबैंड प्लान लाने जा रहा है। फोनरडार की रिपोर्ट के मुताबिक जियो के गीगाफाइबर प्लान की पब्लिक टेस्टिंग शुरू हो गई है और इसके टैरिफ प्लान बहुत सस्ते हैं।

रिलायंस पहले ही जानकारी दे चुका है कि देश के कई हिस्सों में वह ब्रॉडबैंड सर्विस प्लान्स की टेस्टिंग कर रहा है। फोनरडार की रिपोर्ट कहती है कि फाइबर प्लान सिल्वर, गोल्ड और प्लैटिनम ऑप्शंस में उपलब्ध होंगे, जिनकी कीमत 500 रुपये से शुरू होगी। बेस प्लान में 90 दिन के लिए 100 GB फ्री डेटा मिलेगा, जिसके जरिए JioTV, JioCinema और JioBeats जैसे Jio ऐप्स ऐक्सेस किए जा सकते हैं।

स्पीड आधारित प्लान

स्पीड पर आधारित टैरिफ प्लान 50 mbps से शुरू होकर 600 mbps तक जाते हैं और इनकी वैलिडिटी 30 दिन की है। 50 mpbs प्लान में 2000 GB डेटा मिलेगा और इसकी कीमत 1,500 रुपये होगी। 1000 mbps प्लान में 1000 GB डेटा मिलेगा और कीमत 2,000 रुपये होगी। वहीं 200 mbps प्लान में 750 GB मिलेंगे और इसके लिए 4,000 रुपये चुकाने होंगे। इसके बाद 600 mbps का प्लान है, जिसमें 300 GB मिलेंगे और इसकी इसकी कीमत 5,500 रुपये होगी।

डेटा आधारित प्लान

रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी डेटा के आधार पर भी टैरिफ प्लान ला रही है। इनकी रेंज 5 GB से शुरू होकर 60 जीबी तक है और वैलिडिटी 1 महीने की होगी। इसमें कोई स्पीड लिमिट नहीं है। बेसिक 5GB प्रतिदिन वाले प्लान में जियो ऐप फ्री यूज किए जा सकेंगे और इसकी कीमत 1,000 रुपये होगी। 10GB प्रतिदिन वाले प्लान की कीमत 2,000 रुपये और 20जीबी प्रतिदिन वाले प्लान की कीमत 3,000 रुपये होगी। इसी तरह से 40 और 60 जीबी प्रतिदिन वाले प्लान्स के लिए क्रमश: 4,000 और 5,000 रुपये चुकाने होंगे।

स्पेशल ब्रॉडबैंड प्लान

इन सबके अलावा स्पेशल ब्रॉडबैंड ऑफर्स भी हैं। ये 400 रुपये से शुरू होकर 1,000 रुपये तक जाते हैं। 400 रुपये वाले प्लान में एक दिन तक जियो ऐप्स को अनलिमिटेड यूज किया जा सकता है। 500 रुपये वाले 3 प्लान होंगे और तीनों की वैलिडिटी एक महीने की होगी। पहले प्लान में यूजर्स को 30 दिन के लिए 15mbps की स्पीड से 600 जीबी डेटा मिलेगा। दूसरे प्लान में 30 दिन के लिए प्रति दिन 3.5GB डेटा मिलेगा और तीसरे प्लान में 72 घंटों तक 60 mbps की स्पीड से डेटा ऐक्सेस किया जा सकेगा। इसकी वैलिडिटी भी 30 दिनों की है।

800 रुपये के स्पेशल प्लान में 10mbps की स्पीड से एक महीने के लिए अनलिमिटेड डेटा मिलेगा और 1000 रुपये प्लान में 500GB डेटा 25mbps की स्पीड से मिलेगा। अभी यह साफ नहीं हो पाया है कि कंपनी इन प्लान्स को जनता के लिए कब लॉन्च करेगी।

Comments

comments

share it...