एसटीएफ ने गन्ने टोल प्लाजा के पास से एटीएम क्लोन कर रुपये उड़ाने वाले गिरोह के तीन ठगों को गिरफ्तार कर लिया। शनिवार को सूचना मिलने पर एसटीएफ की टीम नेे छापा मारकर तीनों को पकड़ा। उनके पास से कार्ड रीडर, स्कीमर, छह अलग अलग बैंकों के ब्लैंक एटीएम कार्ड के साथ नई महिंद्रा एक्सयूवी बरामद हुई है। सरगना के पास से एक चैनल का फर्जी आईकार्ड भी मिला है।
एसटीएफ ने गन्ने टोल प्लाजा के पास से रवि पांडेय, अखिलेश कुमार दुबे और दिनेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया। एसटीएफ के डिप्टी एसपी नवेंदु सिंह ने बताया कि गिरोह के सरगना रवि पांडेय ने कंप्यूटर की पढ़ाई करने के बाद यह काम शुरू किया।
गिरोह के लोग कम पढ़े लिखे और बुजुर्गों को निशाना बनाते हैं। बिना गार्ड वाले एटीएम बूथ में वह शिकार का इंतजार करते हैं। मदद के नाम पर वे एटीएम कार्ड अपने हाथ में लेकर उसे तुरंत अपने पास छिपाए एटीएम कार्ड स्किमर से स्कैन कर लेते हैं।
इसी बीच दूसरा सदस्य पिन कोड देख लेता है। बाद में स्किमर से कार्ड क्लोन कर रुपये निकाल लेते हैं। गिरोह के लोगों ने सिर्फ प्रयागराज ही नहीं, मध्य प्रदेश, गुजरात और महाराष्ट्र में भी घटनाओं को अंजाम दिया है। रवि पांडेय महाराष्ट्र में भी जेल जा चुका है। रवि ने एक महीने पहले धोखाधड़ी की कमाई रकम से नई एक्सयूवी खरीदी है।
एक मीडिया चैनल का फर्जी आईकार्ड भी बरामद
उसके खिलाफ सिर्फ प्रयागराज में ही आठ मुकदमे दर्ज हैं। अखिलेश और दिनेश भी उसके साथ लंबे समय से जालसाजी के धंधे में लिप्त हैं। उनके आपराधिक इतिहास के बारे में पता लगाया जा रहा है। उनके पास से एक लैपटॉप, एटीएम कार्ड रीडर, कार्ड स्कीमर, एक मीडिया चैनल का फर्जी आईकार्ड, छह ब्लैंक एटीएम कार्ड और चार मोबाइल बरामद हुए हैं।