एयर इंडिया की फ्लाइट्स में आज सुनाई देगा यह विशेष अनाउंसमेंट, टाटा समूह का हिस्सा बनने के बाद होंगे ये बड़े बदलाव

0
52

केंद्र सरकार ने आखिरकार सरकारी एयरलाइन एयर इंडिया को टाटा संस को सौंप दिया है। टाटा ने भी सात दशक बाद समूह का हिस्सा बनने वाली इस एयरलाइन को लेकर पहले बदलाव का एलान किया है। बताया गया है कि आज यानी 28 जनवरी को एयर इंडिया की फ्लाइट्स में खास तरह से अनाउंसमेंट किया जाएगा। सभी पायलटों को गुरुवार को ही इससे जुड़ा एक सर्कुलर सौंप दिया गया है। 

क्या होगा नया अनाउंसमेंट?
एयर इंडिया का नया अनाउंसमेंट कुछ इस तरह होगा- “प्रिय मेहमानों, मैं आपका कैप्टन (नाम) बोल रहा हूं। इस ऐतिहासिक उड़ान में आपका स्वागत है, जो कि एक खास मौका है। आज एयर इंडिया सात दशक बाद आधिकारिक तौर पर फिर से टाटा ग्रुप का हिस्सा बन गया है। हम एयर इंडिया की प्रत्येक उड़ान में नई प्रतिबद्धता और जुनून के साथ आपकी सेवा करने के लिए तत्पर हैं। भविष्य के एयर इंडिया में आपका स्वागत है! हमें उम्मीद है कि आप यात्रा का आनंद लेंगे। धन्यवाद”

Comments

comments

share it...