शोहदों ने छेड़ा तो डरकर छात्रा ने स्कूल जाना छोड़ा

0
103

फतेहगंज पूर्वी (बरेली)। अनुसूचित वर्ग की हाईस्कूल की एक छात्रा को पांच शोहदों ने इस कदर परेशान किया कि उसने महीने भर से स्कूल जाना ही छोड़ दिया है।थाना क्षेत्र के एक गांव की छात्रा यहां के एक इंटर कॉलेज में कक्षा दस में पढ़ती है। गांव से छात्रा प्रतिदिन साइकिल से कॉलेज आती-जाती है। गुरुवार सुबह वह अपनी मां के साथ थाने पहुंची। मां ने पुलिस को सौंपी तहरीर में बताया कि उसे अभिषेक वर्मा लेखपाल कॉलोनी निवासी चार साथियों आकाश, मोहित, रवि और फरीद के साथ रास्ते में रोजाना छेड़ता है। अश्लील कमेंट भी करता है। ये लोग गांव से स्कूल आने और वापसी में रास्ता घेरकर छेड़छाड़ करते हैं। इससे परेशान होकर वह एक महीने से स्कूल नहीं जा रही है। छात्रा ने जब घरवालों को बताया तो परिजन अभिषेक के घर शिकायत करने गये तब आरोपी के परिवार ने उल्टे उन्हें ही आड़े हाथ लिया। खरीखोटी सुनाते हुए जातिसूचक अपशब्द भी कहे। थानाध्यक्ष अश्वनी कुमार ने बताया कि उन्होंने सीओ फरीदपुर को घटनाक्रम बताया। उनके आदेश से पांचों आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है।

Comments

comments

share it...