तमिलनाडु के नीलगिरी जिले के कुन्नूर में बुधवार को हादसा हो गया। सेना का एक हेलीकॉप्टर यहां दुर्घटनाग्रस्त हो गया। बताया जा रहा है कि इसमें चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत समेत सेना के चार से पांच उच्च अधिकारी सवार थे। ये सभी एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए जा रहे थे। हालांकि, न्यूज एजेंसी ने हेलीकॉप्टर में जनरल रावत की मौजूदगी की अभी पुष्टि नहीं की है। अब तक सामने आई जानकारी के मुताबिक, हादसे के बाद तीन लोगों को बचाया चुका है।
कन्नूर में सेना का हेलीकॉप्टर क्रैश होने की सूचना है। बताया जा रहा है कि इस हेलीकॉप्टर में सीडीएस बिपिन रावत भी मौजूद थे।