ऑस्ट्रेलिया के क्वीसलैंड प्रांत में कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए जबर्दस्त सख्ती बरती जा रही है। एक कैफे में बैठी महिला को इसलिए गिरफ्तार कर लिया गया है, उसने अपने कोरोना टीकाकरण को लेकर जानकारी देने और कोविड प्रमाण पत्र दिखाने से इनकार कर दिया था।
दो महिला पुलिसकर्मियों द्वारा 46 साल की महिला रेबेका को बाह पकड़कर गिरफ्तार करने और उसे पुलिस वाहन में बैठाए जाने की तस्वीरें मीडिया में वायरल हो गई हैं। कैफे के मालिक मैट स्ट्रैट ने महिला की गिरफ्तारी का वीडियो बना लिया था। यह घटना बुधवार को हुई। स्ट्रैट हार्वे बे जनरल स्टोर चलाते हैं। आरोपी रेबेका ने पुलिस से कहा कि वह अपना नाम और पता बता सकती है, लेकिन कोरोना टीकाकरण के सबूत या प्रमाण पत्र नहीं दिखा सकती।
बुधवार को पुलिस इस कैफे में मौजूद लोगों के टीकाकरण की जांच करने पहुंची थी। तभी रेबेका अड़ गई। पुलिस को देखकर रेबेका कैफे से बाहर निकल जाती है, लेकिन बाहर खड़े जवान उसे पकड़ लेते हैं। इस पर वह पुलिस से बहस करती है और कहती है कि आप मुझे गिरफ्तार नहीं कर सकते। लेकिन पुलिसकर्मी नहीं मानती हैं और उसकी बाह पकड़कर पुलिस के वाहन में बैठा लिया जाता है।