गेस्ट हाउस में मौजूद थे 250 लोग, प्रोटोकॉल का उल्लंघन, गेस्ट हाउस का हाल बंदकर चल रहा था निजी कंपनी का कार्यक्रम,

0
66

लखनऊ में कृष्णानगर थानाक्षेत्र के कानपुर रोड स्थित घई गेस्ट हाउस का हाल बंद कर अदर ब्राइट फ्यूचर कंपनी लि. का कार्यक्रम चल रहा था। रविवार को आयोजित कार्यक्रम में कंपनी के करीब 250 अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे। कार्यक्रम के दौरान कोविड प्रोटोकाल का खुला उल्लंघन किया जा रहा था। सूचना मिलने पर कृष्णानगर पुलिस ने कार्यक्रम को बंद कराया। वहीं आयोजकों व कंपनी के खिलाफ महामारी अधिनियम व धारा 144 का उल्लंघन करने का मुकदमा दर्ज किया गया है।

प्रभारी निरीक्षक कृष्णानगर आलोक कुमार राय के मुताबिक रविवार शाम दारोगा रवींद्र सिंह भदौरिया, हेड कांस्टेबल चंद्रपाल और सिपाही शिवानंद गश्त कर रहे थे। इस बीच उन्हें घई गेस्ट हाउस में कार्यक्रम के आयोजन और मानक से अधिक लोगों के मौजूद होने की सूचना मिली। पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो गेस्ट हाउस का हाल अंदर से बंद था। उसे खुलवाया गया। हाल में 250 से अधिक लोग थे। कोविड प्रोटोकाल का उल्लंघन हो रहा था। कुछ ने मास्क भी नहीं लगा रखा था।जानकारी करने पर पता चला कि कार्यक्रम का आयोजन ब्राइट फ्यूचर कंपनी लिमिटेड के रोशन कुमार, सैयद चंचल हुसैन द्वारा कराया जा रहा है। मना करने पर कुछ लोगों ने विरोध करने की कोशिश की। इस पर पुलिस बल थाने से बुलवाकर उन्हें शांत कराया गया। यह लोग हेल्थ संबंधी प्रोडक्ट पर चर्चा कर रहे थे। हाल में शारीरिक दूरी का भी ध्यान नहीं रखा गया था। आयोजकों और कंपनी के खिलाफ  मुकदमा दर्ज किया गया। इसके बाद मौके से भीड़ को हटाया गया।

Comments

comments

share it...