अटकलों के बीच येदियुरप्पा बोले-अब तक मुझे इस्तीफे के लिए नहीं कहा

0
18

कर्नाटक के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफे की अटकलों को लेकर बीएस येदियुरप्पा ने गुरुवार को पहली बार चुप्पी तोड़ी। उन्होंने स्पष्ट किया कि अब तक मुझे इस्तीफे के लिए नहीं कहा गया है। न ही मैंने किसी के नाम की सिफारिश की है। पार्टी हाईकमान ने मुझे अभी कुछ नहीं कहा है। देखते हैं 26 जुलाई के बाद क्या होता है। 

येदियुरप्पा ने पार्टी हाईकमान कहेगा तो वे इस्तीफा देकर पार्टी के लिए काम करेंगे। बहरहाल उन्हें अभी ऐसा कुछ भी नहीं कहा गया है। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि वह भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व के फैसले का पालन करेंगे। लिंगायत समुदाय के नेता येदियुरप्पा ने कहा कि पार्टी आलाकमान कर्नाटक के मुख्यमंत्री के तौर पर उनके भविष्य के बारे में 25 जुलाई को उन्हें निर्देश देगा। येदियुरप्पा सरकार के दो साल 26 जुलाई को पूरे हो जाएंगे।

Comments

comments

share it...