दिल्ली में कोरोना: संक्रमण दर सबसे निचले स्तर पर,

0
16

राजधानी में शुक्रवार को 44 संक्रमित मिले और पांच मरीज की मौत हुई। संक्रमितों की तुलना में मौतों की संख्या काफी अधिक रही। इस दिन की मृत्युदर करीब 9 फीसदी रही।  41 लोग स्वस्थ हुए। संक्रमण दर 0.06 फीसदी रही। जो इस साल सबसे कम है।

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, पिछले 24 घंटों मे 79,168 नमूनों की जांच की गई है।  कुल जांच में 55,106 आरटी-पीसीआर से और 24,062 एंटीजन से की गई। अब कुल संक्रमितों की संख्या 14,36,623 हो गई है, जिनमें से 14,11,042 स्वस्थ हो चुके हैं। कुल मौत का आंकड़ा 25,065 है।सक्रिय मरीज घटकर 516 रह गए हैं।  इनमें से 170 अपने घरों में आइसोलेशन में हैं। अस्पतालों में 300 मरीज भर्ती हैं। कोविड केयर केंद्रों में 02 रोगियों का इलाज चल रहा है। कंटेनमेंट जोन 271 है। दिल्ली में अब तक 2 करोड़ 40 लाख सैंपल की जांच हो गई है।

Comments

comments

share it...