जम्मू-कश्मीर के श्रीगुफवारा अनंतनाग के शलगुल वन क्षेत्र में चल रही मुठभेड़ में सुरक्षाबलों द्वारा चार दहशतगर्दों को मार गिराए जाने की आशंका है। हालांकि अभी तक पुलिस द्वारा इस बात की कोई पुष्टि नहीं की गई है। गौरतलब है कि इलाके में आंतकियों के होने की सूचना पर पुलिस, सेना और सीरआरपीएफ ने मिलकर सर्च ऑपरेशन चलाया था।
इस दौरान आंतकियों ने सुरक्षाकर्मियों पर गोली चला दी, मारे गए आतंकियों की संख्या को लेकर पुलिस का कहना है कि अभी तक शव बरामद नहीं हुए हैं। शव बरामद होने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। ऑपरेशन जारी है। वहीं कोई अफवाह न फैले इसके मद्देनजर अनंतनाग में इंटरनेट सेवा को अस्थायी रूप से बंद किया गया है।