दिल्ली में बढ़ी ठिठुरन, आज के लिए यलो अलर्ट जारी,

0
115

मौसम विभाग ने शनिवार के लिए यलो अलर्ट जारी करते हुए एहतियात बरतने की सलाह दी है। उधर, सफदरजंग और पालम केंद्रों पर दृश्यता काफी कम रही। सफदरजंग में दृश्यता 400 मीटर और पालम में हजार मीटर रही। यह सीजन को सबसे लंबा तक कोहरे वाला दिन रिकॉर्ड किया गया।

मौसम विभाग के वैज्ञानिक के मुताबिक, सुबह के समय कोहरे की घनी चादर छाई रही। वहीं, दिन में मध्यम कोहरा होने की वजह से सूरज के किरणें देखने को नहीं मिलीं। उधर, उत्तर-पश्चिम दिशा से आने वाली सर्द हवाओं की वजह से ठंड बढ़ गई। इन सभी परिस्थितियों के वजह से दिन के पारे में अधिक अंतर रिकॉर्ड किया गया है।मौसम विभाग के मुताबिक, कोहरे की वजह से दृश्यता 50 मीटर तक कम हो गई, जिससे यातायात प्रभावित हुआ। इससे एक दिन पहले सफदरजंग और पालम मानक केंद्रों पर 50 से 100 मीटर तक दृश्यता का स्तर रिकॉर्ड किया गया था। मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, बहुत घना कोहरा तब होता है जब दृश्यता 0 से 50 मीटर के बीच होती है। घने कोहरे के मामले में दृश्यता 51 से 200 मीटर, मध्यम 201 से 500 मीटर और हल्का कोहरा 501 से एक हजार मीटर के बीच होता है।

राजधानी में शुक्रवार को न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम छह डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं, अधिकतम तापमान सामान्य से पांच कम 15.4 डिग्री सेल्सियस रहा। दिनभर सूरज बादलों के पीछे रहा। इस वजह से सुबह 10 बजे तक दिल्ली की सड़कों पर कोहरा वाहन चालकों के लिए मुसीबत का सबब बना रहा। सर्द हवाओं की वजह से प्रमुख चौराहों से लेकर गली मोहल्लों में लोग अलाव से राहत लेते हुए दिखाई दिए। वहीं, शाम होते ही गलन वाली सर्दी का अहसास बढ़ गया था।मौसम विभाग ने शनिवार के लिए यलो अलर्ट जारी किया है। विभाग का पूर्वानुमान है कि अगले 24 घंटे में अधिकतम तापान 16 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है। वहीं, न्यूनतम तापमान छह डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। 19 जनवरी के पास एक और पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है। इससे सर्दी से कुछ राहत मिलने की संभावना है। हालांकि, हल्की सर्दी बारिश की संभावना बनी हुई है।

Comments

comments

share it...