संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में भारत ने एक बार फिर से पाकिस्तान को आईना दिखाया है। आतंकवाद और कश्मीर के मुद्दे पर भारत ने सुरक्षा परिषद में पाकिस्तान को जमकर लताड़ लगाई है। यूएन में भारत के स्थाई मिशन में शामिल राजनयिक आर. मधुसूदन ने कहा कि पाकिस्तान आतंकवाद को पालता रहा है। दुनिया के किसी भी हिस्से में कोई भी आतंकवादी घटना हो, उसकी जड़ें पाकिस्तान में ही मिलती हैं। पाकिस्तान सालों से आतंकवाद को संरक्षण देने का काम करता आया है।
भारत ने कश्मीर मुद्दे पर भी एक बार फिर से अपना रुख स्पष्ट कर दिया। भारत ने कहा कि पूरा कश्मीर और लद्दाख भारत का हिस्सा है। इस बारे में पाकिस्तानी प्रतिनिधि क्या सोचते हैं, इससे हमें कोई फर्क नहीं पड़ता। इस मसले पर अगर पाकिस्तान को किसी तरह की वार्ता करती है तो यह जरूरी है कि पाकिस्तान कश्मीर के कब्जाए हुए हिस्से को खाली करते। शिमला समझौते व लाहौर घोषणा पत्र को भी याद करे।