दिल्ली अब प्रदूषण के अलावा टीबी बीमारी (क्षयरोग) को लेकर भी देश का अति जोखिम शहर बना है। जहां देश में एक लाख की आबादी पर 316 लोगों में टीबी संक्रमण फैला है। वहीं करीब दो करोड़ की आबादी वाली दिल्ली में एक लाख में से 534 लोग टीबी की चपेट में हैं।
यह खुलासा राष्ट्रीय टीबी प्रसार सर्वेक्षण की रिपोर्ट में हुआ है।
साल 2019 से 2021 के बीच देश भर में किए सर्वे के दौरान यह पता चला है कि 15 वर्ष या फिर उससे अधिक आयु वालों की आबादी में सबसे अधिक टीबी संक्रमण का जोखिम दिल्ली वालों पर बना हुआ है।
बीते वर्ष दिल्ली में 98,483 लोग टीबी संक्रमित मिले हैं। वहीं गुजरात और केरल में सबसे कम प्रसार दर्ज हुआ है।
इन दोनों राज्यों में एक लाख की आबादी पर क्रमशः 141 व 115 लोग टीबी की चपेट में हैं।