द ‍कपिल शर्मा शो’ की सुमोना का वीडियो हुआ वायरल

0
412

हाल ही में शुरू हुए ‘द कपिल शर्मा शो’ में लीड रोल करने वाली एक्टर सुमोना चक्रवर्ती का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में सुमोना सिगरेट पीती नज़र आ रही है। यह वीडियो एक छुपे कैमरे से लिया गया है। वीडियो देखकर यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह शो का सेट है और शूट के बीच मिले ब्रेक में सुमोना सिगरेट पी रही है।

‘द कपिल शर्मा शो’ में डॉक्टर गुलाटी की बेटी बनी सुमोना इस ‍वीडियो में साड़ी पहने नजर आ रही हैं। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में जन्मी सुमोना का यह वीडियो नया है क्योंकि हाल ही में मराठी फिल्म सैराट की टीम ‘द कपिल शर्मा शो’ में गई थी और उस शो में सुमोना ने ऐसी ही साड़ी पहनी थी।

आपको बता दें कि कुछ दिनों पहले ही सुमोना के इस शो को छोड़ने की ख़बर सामने आई थी। सुमोना लम्बे समय से कपिल शर्मा के साथ काम कर रहीं हैं और उन्होंने इस बात का तुरंत खंडन भी कर दिया था। उस वक्त सुमोना ने कहा था ‘जी नहीं! मैं द कपिल शर्मा शो को नहीं छोड़ रहीं हूं। मैं अपने काम को एन्जॉय कर रही हूं और मैं इस शो का हिस्सा हूं।

Comments

comments