दक्षिण पूर्व एशिया और अफ्रीका में कोरोना से बचाव का नकली कोविशील्ड टीका मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने प्रदेश में अलर्ट जारी कर दिया है। एनएचएम निदेशक अपर्णा उपाध्याय ने मंगलवार को सभी जिला अधिकारियों और मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को पत्र लिखकर नकली टीके से बचाव के लिए सप्लाई चेन की निगरानी बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। साथ ही इसके उपयोग से पहले टीके की गुणवत्ता को प्रमाणित करने के लिए भी कहा है।
उपाध्याय ने निर्देश दिए गए हैं कि निजी कोविड टीकाकरण केंद्रों के माध्यम से घरों के पास आयोजित होने वाले विशेष सत्रों पर ध्यान रखा जाए। जहां भी नकली टीकों से संबंधित गतिविधियां मिली हैं, उसकी तत्काल जांच कराकर कार्रवाई की जाए। उन्होंने जानकारी की दी है भारत सरकार से आए पत्र के मुताबिक विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने दक्षिण पूर्व एशिया और अफ्रीका में नकली कोविशील्ड टीके की पहचान की है। डब्ल्यूएचओ और वैक्सीन निर्माता कंपनी ने भी जांच के बाद वैक्सीन नकली होने की पुष्टि की है। यह भी बताया गया है कि निर्माता कंपनी ने यह वैक्सीन आपूर्ति नहीं की है।