जगेशरगंज। लखनऊ-प्रतापगढ़ रेलमार्ग पर अंतू और जगेशरगंज रेलवे स्टेशन के बीच बांसी गांव के सामने दिल्ली से प्रतापगढ़ आ रही पद्मावत एक्सप्रेस बाइक से टकरा गई। अवैध तरीके से रेल लाइन पार कर रहे दो लोग सामने ट्रेन आते देख बाइक छोड़कर भाग निकले। हादसे के बाद करीब आधे घंटे तक ट्रेन खड़ी रही। चालक की तहरीर पर रेलवे पुलिस ने बाइक सवार के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
शनिवार सुबह पद़्मावत एक्सप्रेस प्रतापगढ़ आ रही थी। अंतूू और जगेशरगंज रेलवे स्टेशन के बीच बांसी गांव के समीप दो युवक बाइक लेकर रेल लाइन पार कर रहे थे। अचानक ट्रेन देखकर वे पटरी पर बाइक छोड़कर भाग निकले। चालक ने किसी तरह इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन रोकी, लेकिन तब तक बाइक चपेट में आ गई। बाइक से टक्कर के बाद ट्रेन के इंजन में खराबी आ गई। करीब दस मिनट तक ट्रेन वहीं रुकी। फिर चालक कांट्रोल को सूचना देने के बाद किसी तरह ट्रेन को लेकर जगेशरगंज स्टेशन पहुंचा। यहां करीब 35 मिनट ट्रेन खड़ी रही। सूचना पर पहुंची रेलवे पुलिस ने बाइक कब्जे में ले ली।