परमहंस आचार्य ने अयोध्या से चुनाव लड़ने का किया एलान,

0
13

श्रीराम जन्मभूमि पर भव्य राममंदिर निर्माण की मांग को लेकर आमरण अनशन करने वाले तपस्वी छावनी पीठाधीश्ववर परमहंस आचार्य ने मंगलवार को अयोध्या विधानसभा से चुनाव लड़ने का एलान कर दिया है। उन्होंने कहा कि वे भाजपा के सिंबल पर अयोध्या विधानसभा से चुनाव लड़ना चाहते हैं, यदि पार्टी उन्हें टिकट देती है तो ठीक है नहीं देती है तो वह निर्दल नामांकन करेंगे।

परमहंस आचार्य ने कहा कि योगी के बारे में जब हम साधु-संतों को पता चला कि वह अयोध्या विधानसभा से चुनाव लड़ेंगे तो संतों में हर्ष व्याप्त हो गया था। जब पता चला कि वो अयोध्या से नहीं गोरखपुर से चुनाव लड़ने जा रहे हैं तो निराशा हुई। कहा कि अयोध्या से उचित जनप्रतिनिधि नहीं दिख रहा है इसलिए हमने चुनाव लड़ने का निर्णय लिया है। 

Comments

comments

share it...