उत्तरी पाकिस्तान के सियालकोट स्थित मिलिट्री बेस में आज सुबह जबरदस्त धमाके के बाद आग लग गई। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि दूर से भी दिखाई दे रही थी। विस्फोट की आवाज कथित तौर पर पंजाब प्रांत के छावनी क्षेत्र के पास सुनी गई। कुछ देर बाद पाकिस्तानी सेना की मीडिया विंग आईएसपीआर ने इसपर बयान दिया और कहा कि दुर्घटनावश आग लग गई।
शार्ट-सर्किटिंग के कारण लगी आग
एआरवाई न्यूज ने पाकिस्तानी सेना की मीडिया विंग आईएसपीआर के हवाले से कहा कि सियालकोट गैरीसन में दुर्घटनावश आग लग गई, लेकिन कोई हताहत नहीं हुआ। आईएसपीआर के मुताबिक, शार्ट-सर्किटिंग के कारण सियालकोट गैरीसन के पास गोला बारूद शेड में आकस्मिक आग लग गई। प्रभावी और समय पर प्रतिक्रिया के कारण, नुकसान पर तुरंत काबू पा लिया गया और आग को बुझा दिया गया। संपत्ति को कोई नुकसान या जानमाल का नुकसान नहीं हुआ।