पीएनबी के ग्राहकों की शिकायतें दूर करने के नाम पर 300 से ठगी,

0
141

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की यूनिट इंटेलीजेंस फ्यूजन एंड स्टैट्रिक ऑपरेशंस (आईएफएसओ)  ने गिरोह की दो महिलाओं हसीना बेबी व मुनीबारा बेबी और सौरभ बार को पश्चिम बंगाल से 11 फरवरी को गिरफ्तार किया है। आरोपी पीएनबी से संबंधित शिकायतें दूर करने के नाम पर पीड़ितों से ऑनलाइन फॉर्म भरवा लेते थे और उसके बाद पीड़ित के खाते को खाली कर देते थे।आरोपियों के खाते से कुछ पैसे मिला है। आरोपी जामताड़ा (झारखंड) के अंसारी गिरोह के सदस्य हैं, जो पूरे भारत में ठगी कर रहे थे। दिल्ली, मुंबई व नोएडा के कई केस सामने आ चुके हैं। आईएफएसओ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि रोहिणी निवासी शालीन शर्मा प्राइवेट जॉब करते हैं। इन्होंने अक्तूबर 2021 में आईएफएसओ में साढ़े तीन लाख रुपये की ठगी की शिकायत दर्ज कराई थी।

मामला दर्ज कर एसीपी रमन लांबा की देखरेख में इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार, संजीव सोलंकी, एसआई अरुण व अन्य की टीम जांच कर रही थी। टीम ने कई महीने की जांच के बाद पश्चिम बंगाल से सौरभ बार को गिरफ्तार कर लिया। इससे पूछताछ करने के बाद दो महिलाएं हसीना बेबी व मुनीबारा बेबी को गिरफ्तार कर लिया। हालांकि दोनों महिलाओं को बाउन-डाउन (पाबंद) करके छोड़ दिया।पुलिस जब आरोपी महिलाओं को बुलाएगी, तब उनको पुलिस के सामने पेश होना होगा। पूछताछ में आरोपी सौरभ ने बताया कि दोनों महिलाएं अपना बैंक खाता उसे उपलब्ध कराती थी। ठगी की रकम इनके खाते में ट्रांसफर की जाती थी। इसके बदले महिलाओं को ठगी की रकम का 20 फीसदी कमीशन दिया जाता था। बाद में खातों से रकम निकाल ली जाती थी। सौरभ ने बताया कि वह जामतारा (झारखंड) के अंसारी गिरोह के सदस्य हैं।

Comments

comments

share it...