महाशिवरात्रि पर श्रद्धालुओं का हुजूम देखकर एक महिला सड़क किनारे बैठकर रुद्राक्ष सहित अन्य प्रकार की मालाएं बेच रही थी। इसी दौरान दशाश्वमेध थाने का हेड कांस्टेबल सुधीर कुमार सिंह पहुंचा। सिपाही ने पहले महिला को माला सहित सारा सामान लेकर उठने के लिए कहा। महिला से देरी हुई तो सिपाही भड़क गया और उसकी मालाओं को अपने बूटों से रौंद डाला।
सिपाही का अमानवीय व्यवहार देख गरीब महिला की आंखों में आंसू आ गए। इसी बीच सिपाही की करतूत को किसी ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया। देखते ही देखते सिपाही की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई।
मामला एसएसपी अमित पाठक की जानकारी में आया तो उन्होंने सिपाही को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर उसके खिलाफ विभागीय जांच का आदेश दिए हैं। वहीं, सिपाही की इस करतूत की घटनास्थल के समीप मौजूद लोगों ने खासी निंदा की। सभी का कहना था कि ऐसे ही पुलिसकर्मियों की करतूत की बदौलत अन्य पुलिसकर्मी भी लोगों को गलत ही नजर आते हैं।