पूर्व सपा विधायक के घर से 50 लाख का कैश चोरी,

0
120

पूर्व विधायक राम खिलाड़ी यादव ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 14 जुलाई की रात उनकी बेटी की शादी थी। कस्बे के निकट एक बैंक्वेट हॉल में पूरा परिवार शादी में शामिल होने गया हुआ था। रात करीब तीन बजे उसकी पुत्रवधू व पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष प्रीति यादव किसी काम से घर पहुंची, तो तीसरी मंजिल पर उनके कमरे का ताला टूटा मिला।

अंदर सेफ का ताला भी टूटा हुआ था। उसमें रखा 50 लाख रुपए की नगदी का बैग गायब था। पूर्व विधायक के घर से चोरी की सूचना पर पुलिस व परिजनों में हड़कंप मच गया। सूचना पर फॉरेंसिक टीम व पुलिस ने मौका मुआयना किया है। 

एसपी चक्रेश मिश्र ने बताया कि पूर्व विधायक की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। प्रथम दृष्टया चोरी की घटना उनके किसी परिवार या परिचित सदस्य के द्वारा की जानी प्रतीत हो रही है। मामले की जांच की जा रही है। साथ ही 50 लाख रुपए का कैश कहां से आया, इसकी जांच के लिए आयकर विभाग को सूचना दे दी गई है।

Comments

comments

share it...